Uttarakhand Budget Session Live: विधानसभा सत्र का दूसरा दिन...भू-कानून में संशोधन समेत आएंगे कई अहम प्रस्ताव
उत्तराखंड में विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है।बजट सत्र के बीच बुधवार को सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें भू-कानून में संशोधन संबंधी विधेयक समेत कई अहम प्रस्ताव आने की संभावना है। राज्य सरकार लगातार भू-कानून को और सख्त बनाने पर जोर दे रही है। इसके लिए इसी विधानसभा सत्र में भू-कानून संशोधन संबंधी विधेयक आ सकता है। कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा अन्य रिपोर्ट भी सदन पटल पर रखने के प्रस्ताव आने की संभावना है। विपक्ष की नोक-झोंक को सीएम ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों के आचरण और नोक-झोंक को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा आचरण हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। सदन में महिला विधायक भी हैं और पूरे राज्य की नजर सदन की कार्यवाही पर होती है।मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सदन में विपक्ष के रवैये को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि सदन की गरिमा है। पक्ष-विपक्ष मिलकर सदन चलाते हैं। यह पक्ष-विपक्ष की जिम्मेदारी है कि सदन ठीक से चले।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 09:31 IST
Uttarakhand Budget Session Live: विधानसभा सत्र का दूसरा दिन...भू-कानून में संशोधन समेत आएंगे कई अहम प्रस्ताव #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandBudget #UttarakhandBudget2025 #UttarakhandBudgetSession #UttarakhandBudgetSessionNews #Bjp #UttarakhandNews #UttarakhandBudgetSession2025 #SubahSamachar