Budh Gochar 2023: 7 फरवरी को मकर राशि में होगा बुध का प्रवेश, सभी 12 राशियों पर कैसा रहेगा असर ?
Budh Gochar 2023: ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह फरवरी के पहले सप्ताह में शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। शनि बुध का संयोग जातक को खोजी बनाता है इसलिए बुध का यह गोचर रिसर्च में लगे हुए लोगों को लाभ देंगे, वहीं कारोबारी जगत को भी इससे लाभ मिलता है। आइए समझते है कि बुध का यह गोचर 12 राशियों पर क्या प्रभाव डालने वाला है। Pitra Dosh: आखिर कैसे बनता है किसी कुंडली में पितृ दोष क्या है इसका निवारण
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 12:50 IST
Budh Gochar 2023: 7 फरवरी को मकर राशि में होगा बुध का प्रवेश, सभी 12 राशियों पर कैसा रहेगा असर ? #Predictions #BudhGochar2023 #SubahSamachar