Budh Vakri 2025: होली के तुरंत बाद बुध होंगे वक्री, इन राशियों के लिए नहीं है शुभ संकेत
Vakri Budh Ka Rashiyon Par Prabhav: ग्रहों के राजकुमार बुध देव 15 मार्च को मीन राशि में वक्री होने जा रहे हैं। बुध 15 मार्च 2025 को दोपहर 12:15 वक्री होंगे और 7 अप्रैल 2025 को शाम 4: 36 मार्गी होंगे। उसके बाद वे मार्गी हो जाएंगे। इस तरह से देखा जाए तो कुंभ और मीन राशि में बुध कुल 24 दिनों तक वक्री रहेंगे। बुध का वक्री होना करियर, व्यापार में शुभ-अशुभ प्रभाव डालता है। बुध वक्री होने पर जीवन में कई बदलाव और देरी हो सकती है, खासकर संवाद, यात्रा, कारोबार और तकनीकी उपकरणों के क्षेत्र में। इस दौरान लोगों को अपनी सोच और योजनाओं में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं किन राशियों के लिए बुध की वक्री दशा परेशानी का सबब बन सकती है। Chaturgrahi Yog 2025:मार्च में ग्रहों की अद्भुत युति से इन राशियों को मिलेगा जबरदस्त आर्थिक लाभ Shani Uday 2025:शनि का मीन राशि में उदय, इन राशियों के जीवन में आएगी अपार धन और सुख-समृद्धि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 11:56 IST
Budh Vakri 2025: होली के तुरंत बाद बुध होंगे वक्री, इन राशियों के लिए नहीं है शुभ संकेत #Predictions #National #BudhVakri2025 #BudhVakri2025Rashifal #BudhVakri2025Horoscope #MercuryRetrograde2025 #BudhVakri #2025Horoscope #GrahGochar #GrahGochar2025 #SubahSamachar