Budhwar Ke Upay: बुधवार को इन मंत्रों का करें जाप, करियर में मिल सकती है तरक्की
Budhwar Ke Upay: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता कहा जाता है, उनकी उपासना से साधक को बल बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। शास्त्रों में गौरी पुत्र गणेश को विघ्नहर्ता कहा गया है, क्योंकि वह सभी की समस्याओं का निवारण करते हैं। माना जाता है कि बुधवार के दिन उनकी पूजा करने और मोदक का भोग लगाने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। वहीं ये भी कहा जाता है कि छात्रों को गणेश जी की उपासना अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि वह बुद्धि के दाता है और उनकी कृपा से करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। पूजा के दौरान आरती के साथ-साथ गजानन के मंत्र का जाप जरूर करें, यह बहुत शुभ होता है। ऐसे में आइए इन मंत्रों के बारे में जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 14:58 IST
Budhwar Ke Upay: बुधवार को इन मंत्रों का करें जाप, करियर में मिल सकती है तरक्की #Wellness #National #BudhwarKeUpay #BudhwarKeUpayForCareer #BudhwarKeUpayForStudy #GaneshJiKeMantra #SubahSamachar