Budhwar ke Upay: कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए बुधवार के दिन करें ये पांच काम
Budhwar ke Upay: शास्त्रों के मुताबिक भगवान गणेश प्रथम पूज्य देवता है और किसी भी नए काम की शुरुआत से पूर्व उनका पूजन किया जाता है। माना जाता है कि गौरी पुत्र गणेश शुभ कार्यों के मार्गदर्शक हैं और उनके आशीर्वाद से कार्य में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। इसके अलावा प्रभु को प्रसन्न करने के लिए बुधवार की उपासना को खास माना जाता है। दरअसल, सप्ताह के बुधवार का दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा-अर्चना को समर्पित है। इस दिन गजानन की उपासना-उपवास करने से करियर में सफलता प्राप्त होती हैं। इसलिए यह दिन छात्रों के लिए अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से शिक्षा में आ रही दिक्कतें दूर होती हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक बुधवार का दिन बुध ग्रह से भी संबंध रखता है और यदि किसी जातक की कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है, तो इस दिन दान-दक्षिणा व कुछ उपाय करने से स्थिति मजबूत होती हैं। ऐसे में आइए इन उपायों को जान लेते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 17:35 IST
Budhwar ke Upay: कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए बुधवार के दिन करें ये पांच काम #Festivals #National #BudhwarKeUpay #BudhwarKeUpayForMoney #BudhwarKeUpayHappyLife #RemediesForMoney #RemediesForSuccess #SubahSamachar