Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन करें ये सरल उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता
Budhwar Ke Upay: आज 8 फरवरी 2025, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और बुधवार दिन है। हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। प्रत्येक मंगल कार्य में गणेश जी को प्रथम स्थान दिया जाता है और उनकी पूजा के बाद ही कोई शुभ कार्य किया जाता है। साथ ही भगवान गणेश की कृपा से घर में सुख-समृद्धि और शुभता आती है। बुधवार के दिन किए गए कुछ उपाय हमें हर काम में सफलता दिलाएंगे। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में। Lord Hanuman: पूरे शरीर पर सिंदूर धारण क्यों करते हैं बजरंगबली जानें हनुमान जी को क्यों चढ़ाया जाता है सिंदूर बुधवार के दिन करें ये उपाय बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाएं और गणेशजी को गुड़ का भोग लगाएं। ऐसा करने से भगवान गणेश के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी, इससे घर में कभी भी धन और अन्न की कमी नहीं होगी। इस दिन भगवान गणेश की पूजा में 21 दूर्वा अवश्य चढ़ानी चाहिए। ऐसा करने से बप्पा जल्दी प्रसन्न होते हैं। बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलानी चाहिए। इससे भगवान की कृपा के साथ-साथ आर्थिक उन्नति होगी और जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। बुधवार के दिन मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा बुध दोष से मुक्ति के लिए 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे' मंत्र का नियमित रूप से 108 बार जाप करना चाहिए। इस दिन श्री गणेश को सिंदूर अर्पित करना चाहिए। इससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी। बुधवार के दिन सबसे छोटी उंगली में पन्ना धारण करें। ऐसा करने से यदि कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर हो तो वह मजबूत हो जाता है। धारण करने से पहले किसी ज्योतिषी से सलाह लें। बुधवार के दिन 'ॐगं गणपतये नम:' या 'श्री गणेशाय नम:' मंत्र का जाप करें, इससे आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी। अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग या हरा कपड़ा दान करें, इससे आपको लाभ होगा। डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 07:44 IST
Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन करें ये सरल उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता #Religion #National #BudhwarUpay #GaneshPujan #GanpatiPuja #SubahSamachar