बिल्ड भारत एक्सपो: भारत मंडपम में 151 से अधिक कम्पनियां लगाएंगी प्रदर्शनी, IIA करेगा मेजबानी; कल से होगा आगाज

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ओर से 19 से 21 मार्च 2025 तक आईआईए द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में भारत एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर टीम ने सोमवार को स्वर्णनगरी स्थित प्रेस क्लब में यह जानकारी साझा की। आईआईए के अध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया कि इस एक्सपो का उद्देश्य भारत और खासतौर से उत्तर भारत के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित करना है। साथ ही विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकों और व्यापारिक संभावनाओं को बढ़ावा देना है। एमएसएसई मंत्रालय भारत सरकार ने भी इस एक्सपो को मान्यता दी है। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश के एमएसएसई एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन विभाग की ओर से भी एक्सपो को सपोर्ट किया गया है। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि एक्सपो में देश एवं विदेश से भारी संख्या में बिज़नेस विजिटर्स आयेंगे। जिसमें 34 से अधिक देशों की एम्बेसी के राजदूत और ट्रेड कमिश्नर शामिल होंगे। देश की 151 से अधिक कंपनियां लगाएंगी प्रदर्शनी एक्सपो में 151 से अधिक स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादों और क्षेत्रों की एक विस्तृत शृंखला प्रदर्शित की जाएंगी। इसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स व ओडीओपी एवं निर्यात वाले उत्पाद प्रमुख रूप से शामिल हैं। एक्सपो में 500 से अधिक आर्किटेक्ट, 1000 से अधिक लघु उद्यमियों एवं 15000 से अधिक घरेलू बिजनेस विजिटरों की उपस्थिति होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 18, 2025, 05:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिल्ड भारत एक्सपो: भारत मंडपम में 151 से अधिक कम्पनियां लगाएंगी प्रदर्शनी, IIA करेगा मेजबानी; कल से होगा आगाज #CityStates #DelhiNcr #BuildIndiaExpo2025 #BharatMandapam #PragatiMaidan #SubahSamachar