मुस्तफाबाद में बिल्डिंग ढहने का वीडियो: भरभराकर गिरी इमारत, चंद सेकंड्स में हुई जमींदोज, उठा धूल का गुबार
राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित दयालपुर इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई। जब वहां एक छह मंजिला इमारत देखते-देखते ही जमींदोज हो गई। इस पूरे हादसे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें इस इमारत को गिरते हुए देखा जा सकता है। हादसे की सूचना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब दो से तीन बजे के बीच में दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। अभी भी कई लोगों फंसे हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 09:04 IST
मुस्तफाबाद में बिल्डिंग ढहने का वीडियो: भरभराकर गिरी इमारत, चंद सेकंड्स में हुई जमींदोज, उठा धूल का गुबार #CityStates #DelhiNcr #DelhiBuildingCollapse #BuildingCollapse #SubahSamachar