Kangra News: फायर स्टेशन के लिए भवन तैयार, उद्घाटन इंतजार

टांडा (कांगड़ा)। नगरोटा बगवां में फायर स्टेशन की नई इमारत को बने एक साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन फायर स्टेशन पुराने भवन में ही चल रहा है। अब कार्यालय में बिजली का मीटर भी लग गया है और पानी का पंप भी लेकिन नए भवन के उद्घाटन का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। फायर स्टेशन पिछले एक दशक से नगर परिषद के सामुदायिक भवन के दो कमरों में चल रहा है। यही नहीं, नगर परिषद के इस सामुदायिक भवन को तोड़कर अब नया परिसर बनाने की तैयारी है। ठेकेदार की ओर से 80 प्रतिशत भवन को गिराया जा चुका है। ऐसे में फायर स्टेशन पर तैनात कर्मचारी परेशान हैं। उधर, होम गार्ड के कमांडेंट मदन लाल ने कहा कि नए भवन का पूरा कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही बीएसएनएल के अधिशासी अभियंता के साथ निरीक्षण कर कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट कर देंगे। वहीं, बीएसएनएल के अधिशासी अभियंता सतपाल ने कहा कि नए भवन का का काम पूरा हो चूका है। अग्निशामक अपना कार्यालय नए भवन में ले जा सकते हैं। नए भवन में बिजली का मीटर और पानी का पंप लग चुका है। अब केवल उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का इंतजार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 00:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: फायर स्टेशन के लिए भवन तैयार, उद्घाटन इंतजार #KangraNews #KangraUpdate #KangraTodayNews #SubahSamachar