Bulandshahar News: गांव में दिखा तेंदुआ, सहमे ग्रामीण नहीं जा रहे खेतों पर
गांव में दिखा तेंदुआ, सहमे ग्रामीण नहीं जा रहे खेतों परऔरंगाबाद। क्षेत्र के गांव अलावा रहीमपुर में तेंदुआ देखे जाने के बाद से ग्रामीण सहमे हैं, वह खेतों पर भी नहीं जा रहे हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में 15 घंटे के भीतर तेंदुआ देखे जाने का दावा किया है। वहीं, दूसरी ओर छात्रों ने खेत में घूम रहे तेंदुआ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सूचना मिलते ही गांव में पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तलाश के साथ ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा है। गांव अलावा रहीमपुर के ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी के छात्र ट्यूशन पढ़कर पैदल वापस गांव लौट रहे थे। बुलंदशहर-औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे किनारे अंगूरी देवी लॉ कॉलेज के पास कीकड़ के बराबर में गेहूं के खेत में छात्रों ने तेंदुआ को देखा। इस दौरान छात्रों और ग्रामीणों ने काफी दूर से उसकी वीडियो बना ली और गांव में पहुंचकर इसकी जानकारी दी। सूचना पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और खेतों में तेंदुआ की तलाश की। लेकिन तेंदुआ का कोई पता नहीं चल सका। रात होने पर ग्रामीण वापस लौट आए। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे फिर से छात्र स्कूल जा रहे थे। गांव निवासी गुल्लू के ईख के खेत पर कोने में फिर से तेंदुआ दिखाई दिया। छात्रों ने ग्रामीणों को फोन कर फिर से इसकी जानकारी दी। ग्राम प्रधान सुमित कुमार ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। घंटों बाद वन कर्मी बगैर इंतजाम के ही मौके पर पहुंचे, इस पर वनकर्मी को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। बाद में वनकर्मी ने ग्रामीणों को बताया कि बुलंदशहर, गाजियाबाद और मेरठ की टीम मौके पर आ रही है। इसके बाद ही तेंदुए को तलाश किया जाएगा। ग्रामीणों ने खेतों में तेंदुआ की कई घंटों तक तलाश की। लेकिन तेंदुआ का कोई पता नहीं चल सका। अभी भी तेंदुआ की तलाश जारी है और ग्रामीण सहमे हैं और वह खेत पर नहीं जा रहे हैं। वन विभाग की टीम गांव के आसपास और खेतों में जांच कर रही है। अभी तक कहीं पर भी में तेंदुआ के निशान नहीं मिले हैं। हो सकता है कि ग्रामीणों ने जंगली बिल्ली देख ली हो। जब तक निशान नहीं मिल जाते, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा है। - विनीता सिंह, डीएफओ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:42 IST
Bulandshahar News: गांव में दिखा तेंदुआ, सहमे ग्रामीण नहीं जा रहे खेतों पर # #BulandshaharNews #SubahSamachar