Bulandshahar News: विधवा बहन ने प्रेमी संग रची दीपक की हत्या की साजिश
विधवा बहन ने प्रेमी संग रची दीपक की हत्या की साजिश बुलंदशहर। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर-कुड़वल बनारस मार्ग स्थित आम के बाग में हुई दीपक की हत्या का खुलासा पुलिस ने मृतक की बहन और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद कर दिया है। दीपक अपनी विधवा बहन और उसके प्रेमी के संबंधों का विरोध करता था, इस कारण आरोपियों ने पहले योजना बनाई और फिर आरोपी प्रेमी ने शराब के नशे में गत 26 दिसंबर को दीपक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल व मृतक को फोन आदि बरामद किया है। गत 27 दिसंबर को कोतवाली देहात क्षेत्र में अकबरपुर-कुड़वल बनारस मार्ग के निकट बाग में एक युवक का शव पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त दीपक गिरी निवासी सहकारी नगर थाना कोतवाली देहात के बगीचे में हुई थी। इस संबंध में मृतक के पिता ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में मृतक की विधवा बहन और एक अन्य युवक अमित निवासी सहकारी नगर का नाम सामने आया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि उसके संबंध मृतक की विधवा बहन से काफी समय से हैं। दीपक उन दोनों के संबंध को लेकर अपनी बहन को प्रताड़ित करता था। साथ ही अमित से भी रंजिश मानता था। इस कारण उसकी बहन के साथ मिलकर दीपक की हत्या की योजना बनाई थी। योजना के तहत गत 26 दिसंबर को अमित ने दीपक को फोन कर पार्टी का बहाना बनाकर भूड़ चौराहे पर बुलाया। लेकिन उससे पूर्व ही अमित ने सिकंद्राबाद से देशी शराब के क्वार्टर, पानी की बोतल व नमकीन खरीदी और छुरा भी अपने बैग में रख लिया। भूड़ चौराहे पर उसे दीपक मिला, जहां से दोनों शराब पीने के लिए अकबरपुर से कुड़ल बनारस मार्ग पर एक आम के बाग में बैठ गए। आरोपी ने बताया कि वहां उसने खुद कम शराब पी और दीपक को खूब शराब पिलाई। जिससे दीपक शराब के नशे में धुत हो गया। इसके बाद उसने जरा सा धक्का मारा तो दीपक जमीन पर लेट गया। इसके बाद आरोपी ने उसके पैर मफलर से बांध दिए और छुरे से उसका गला रेत दिया। जिससे दीपक की मौत हो गई। (संवाद) साक्ष्य छिपाने की कोशिशपूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की भी कोशिश की। इसके चलते उसने हत्या में प्रयुक्त छुरा, मफलर व मृतक दीपक का मोबाइल उठाकर स्विच ऑफ करके अपने बैग में रख लिया और उसे नहर में फेंकने के लिए अडौली तिराहे पर पहुंचा। लेकिन वहां पर पुलिस की गाड़ी होने के कारण वह बैग को नहर में नहीं फेंक सका। इसके बाद बैग को लेकर अपने कमरे पर आ गया। इसके बाद उसने अपना व दीपक का फोन बंद कर दिया। आरोपी ने बताया कि उसी दौरान उसने मृतक की बहन को भी दीपक की हत्या की जानकारी दी। जिस पर उसने कहा कि इसकी जानकारी किसी को न लग सके। 16 दिन पूर्व ही होनी थी हत्यापुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने कई दिन पहले ही दीपक की हत्या की योजना बना ली थी। दीपक शराब पीने का आदी था। योजना के अनुसार गत दस दिसंबर को आरोपी अमित मृतक दीपक के गांव पहुंचा। इस दौरान उसकी बहन भी अपने ससुराल से गांव आ गई। उन्होंने बताया कि दस दिसंबर को ही वह दीपक की शराब छुड़ाने के बहाने से तांत्रिक के पास झूठा बहाना करके ले जाकर उसी दिन मारना चाहते थे। लेकिन उस दिन बात नहीं बन पाई थी।दीपक को पढ़ाता था अमितबताया गया कि दीपक की बहन और अमित के बीच काफी समय से संबंध थे। काफी समय पूर्व अमित दीपक को घर पर ट्यूशन पढ़ाने के लिए जाता था। उस दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग हो गया था। अमित मूल रूप से बिहार का निवासी है। लेकिन वर्तमान में सहकारी नगर में ही रहता है। एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताय कि मृतक की विधवा बहन और उसके प्रेमी अमित ने योजनानुसार दीपक की हत्या की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:45 IST
Bulandshahar News: विधवा बहन ने प्रेमी संग रची दीपक की हत्या की साजिश # #BulandshaharNews #SubahSamachar