Bulandshahar News: विवादों में रहे जिला पंचायत एएमए का नोएडा तबादला

विवादों में रहे जिला पंचायत एएमए का नोएडा तबादला बुलंदशहर। विभिन्न कारणों के चलते विवादों में रहे जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह का शासन ने तबादला किया है। अब एके सिंह को नोएडा जिला पंचायत का एएमए बनाया है, जबकि नोएडा के एएमए धर्मराज त्रिपाठी को बुलंदशहर जिला पंचायत का दायित्व दिया गया है। करीब छह माह पहले शासन ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विद्या शंकर पांडेय का आजमगढ़ तबादला किया था। इसके बाद आजमगढ़ के अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह को बुलंदशहर जिला पंचायत का चार्ज दिया था। तैनाती के बाद से ही एएमए और जिला पंचायत अध्यक्ष व कर्मचारियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। जिसके चलते पूर्व में सदर विधायक प्रदीप चौधरी द्वारा मॉल निर्माण और आवंटन में घोटाले की गई शिकायत पर एएमए ने सीडीओ को कुछ सवालों का जवाब दिया था, जिसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष व अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए तथ्यों को छिपाकर सवालों के जवाब दिए गए थे। इसके बाद पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में स्वीकृत करीब 44 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। निविदाएं निकालने की प्रक्रिया के दौरान एएमए एके सिंह चिकित्सीय अवकाश पर चले गए थे। बाद में उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर से निविदाएं निकालने का आरोप लगाते हुए टेंडर निरस्त करने के लिए डीएम-सीडीओ को पत्र लिखकर निविदाएं निरस्त करने की मांग की थी। एएमए के पत्र के बाद टेंडर निरस्त कर दिए गए थे। करीब दो माह से एएमए एके सिंह लगातार अवकाश पर चल रहे थे। जिसके चलते अब शासन ने उनका तबादला नोएडा किया है। नए एएमए धर्मजीत त्रिपाठी सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bulandshahar news



Bulandshahar News: विवादों में रहे जिला पंचायत एएमए का नोएडा तबादला # #BulandshaharNews #SubahSamachar