Bulandshahar News: टीकाकरण से छूटे 4.56 लाख बच्चे किए चिन्हित
टीकाकरण से छूटे 4.56 लाख बच्चे किए चिह्नित बुलंदशहर। एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा, यह स्लोगन सरकारी चिकित्सालयों और टीकाकरण केंद्रों पर लिखा नजर आता है। इसके बावजूद बच्चों के टीकाकरण में अभिभावक लापरवाही बरत रहे हैं। जिले में 4.56 लाख ऐसे बच्चे हैं जो पिछले काफी समय से टीकाकरण से वंचित चल रहे हैं। इसके लिए विभाग ने अब नौ जनवरी से विशेष अभियान शुरू कर टीकाकरण करने की योजना बनाई है। तीन चरणों में 1651 सत्र का आयोजन कर छूटे बच्चों को टीका लगाया जाएगा।पांच साल तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए शासन की ओर से निशुल्क टीकाकरण कराया जाता है। टीकाकरण सफल बनाने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका अहम रहती है। लेकिन कोविड काल में नियमित टीकाकरण नहीं हो सका। हालात सुधरने पर अब शासन ने गंभीरता से लेकर बच्चों को ट्रेस करने के आदेश जारी किए हैं। पिछले माह हुए सर्वे में विभाग को पता चला कि जिले में 4.56 लाख बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं। अब नौ जनवरी से अभियान चलाकर इन बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसके जैन ने बताया कि कोविड के दौरान जिले में खसरा, रूबेला, पोलियो, टीबी, गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी आदि का टीका लगाने से बच्चे छूट गए थे। नौ जनवरी से तीन चरणों में टीका लगवाया जाएगा। पहला चरण नौ से 20 जनवरी तक, दूसरा 13 से 24 फरवरी तक और तीसरा 13 से 24 मार्च तक पखवाड़ा आयोजित कर टीका लगाया जाएगा। सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में 4.56 लाख बच्चों का टीकाकरण नहीं हो सका है। इसके लिए नौ जनवरी से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके लिए जिले में 1651 सत्र आयोजित कर टीका लगाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:49 IST
Bulandshahar News: टीकाकरण से छूटे 4.56 लाख बच्चे किए चिन्हित # #BulandshaharNews #SubahSamachar