Bulandshahar News: एआरटीओ ने सीज की पिकअप, थाने से टायर-रिम चोरी
एआरटीओ ने सीज की पिकअप, थाने से टायर-रिम चोरीसंवाद न्यूज एजेंसीबुलंदशहर। ओवरलोडिंग के मामले में सीज की गई पिकअप से थाने में ही चोरी हो गई। जब पीड़ित ने पुलिस को इसकी शिकायत की तो उसे फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी गई। जिसके चलते पीड़ित ने मामले में एसएसपी को शिकायत भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हापुड़ के गांव सालेपुर कोटला निवासी मोमिन ने बताया कि वह नियमित रूप से अपनी पिकअप में खाद्य सामग्री भरकर गोशाला में निशुल्क सप्लाई करता है। 17 दिसंबर 2022 को जब उसकी गाड़ी में बंद गोभी लेकर चालक अलीगढ़ स्थित गोशाला में जा रहा था तभी एआरटीओ प्रवर्तन ने उसकी गाड़ी रोक ली और ओवरलोडिंग के मामले में गाड़ी सीज कर दी। इसके बाद गाड़ी को खुर्जा देहात पुलिस के सुपुर्द करते हुए कोतवाली में खड़ा करा दिया। आरोप है कि जब कोर्ट के आदेश के बाद वह गाड़ी रिलीज कराने के लिए पहुंचा तो पाया कि गाड़ी के पिछले टायर और रिम बदल दिए गए हैं। जबकि गाड़ी के पकड़े जाने से कुछ दिन पहले ही उसने नए टायर गाड़ी में डलवाए थे। गाड़ी पकड़े जाने के दौरान का वीडियो भी उसके पास है। आरोप है कि जब पुलिस से गाड़ी के टायर और रिम बदलने की बात कही तो उसके साथ अभद्रता की गई और फर्जी केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कोर्ट के आदेश के साथ गाड़ी की चाबी ले ली और वापस नहीं की। जिसके चलते पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने सीओ को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:43 IST
Bulandshahar News: एआरटीओ ने सीज की पिकअप, थाने से टायर-रिम चोरी # #BulandshaharNews #SubahSamachar