Bulandshahar News: दिव्यांग ढाबा संचालक पर खौलती दाल उड़ेली

दिव्यांग ढाबा संचालक पर खौलती दाल उड़ेलीसंवाद न्यूज एजेंसी जहाँगीराबाद। नगर के अहार बाईपास पर संचालित एक ढाबे पर रोटी मांगने को लेकर हुए विवाद में गुस्साए युवक ने दिव्यांग ढाबा संचालक पर खौलती दाल उड़ेल दी। गर्म दाल गिरने से ढाबा संचालक घायल हो गया। घटना के संबंध में घायल ढाबा संचालक के भांजे ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। अहार बाईपास के पास मोमराज सिंह ढाबा चलाते हैं। आरोप है कि बीती 4 जनवरी को नगर के मोहल्ला मैमारान निवासी दीपक वहां आया और रोटी मांगने को लेकर विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद ज्यादा बढ़ गया और दीपक ने चूल्हे पर खौलती हुई दाल मोमराज के ऊपर उड़ेल दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पीड़ित को नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित के भांजे की तहरीर पर आरोपी दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bulandshahar news



Bulandshahar News: दिव्यांग ढाबा संचालक पर खौलती दाल उड़ेली # #BulandshaharNews #SubahSamachar