Bulandshahar News: अब किसान ऑनलाइन करा सकेंगे गन्ने की नई किस्म के बीज की बुकिंग

अब किसान ऑनलाइन करा सकेंगे गन्ने की नई किस्म के बीज की बुकिंगसंवाद न्यूज एजेंसीबुलंदशहर। गन्ना उत्पादक किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वह नए गन्ने के बीज के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। इससे किसानों को सीड किट नहीं मिलने की परेशानी से निजात मिलेगी। बुकिंग और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू हो चुकी है।जिला गन्ना अधिकारी बृजेश पटेल ने बताया कि शासन से गन्ना किसानों को नई किस्म की सीड किट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई है। इसके लिए इन्क्वायरी डॉट केनयूपी डॉट इन वेबसाइट लांच की है। इस वेबसाइट से प्रदेश के नौ गन्ना शोध केंद्रों को जोड़ा गया है। इन शोध केंद्रों पर गन्ने की नई किस्मों की 16 लाख सीड किट उपलब्ध कराई गई हैं। अब तक जिले के गन्ना किसान शोध केंद्रों पर आयोजित होने वाले मिठास मेला में शामिल होकर गन्ना किट खरीदते थे। अधिकतर किसान मेले में पहुंचकर भी बिना सीड किट के ही वापस लौटने के लिए मजबूर हो जाते थे। जिससे वह गन्ने की नई किस्म के बीज से वंचित रह जाते थे। शासन ने अब गन्ना किसानों के लिए सीड किट की बुकिंग व भुगतान की सुविधा ऑनलाइन कर दी है। इसके बाद किसान किसी भी सूचीबद्ध शोध केंद्र पर बुकिंग करने के बाद अपनी सीड किट केंद्र से जाकर उठा सकेंगे। बुकिंग हो जाने के बाद उनकी किट सुरक्षित रहेगी।डीसीओ के अनुसार किसान को गन्ना विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम अथवा किसान कोड के माध्यम से लॉग इन करके सीड किट के लिए अपना आवेदन करना होगा। किसान को आवेदन करने के लिए अपना आधार और मोबाइल नंबर अंकित करना होगा। इसके बाद किसान शोध केंद्र, गन्ना किस्म, बड की संख्या आदि का चयन कर बड के मूल्य के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bulandshahar news



Bulandshahar News: अब किसान ऑनलाइन करा सकेंगे गन्ने की नई किस्म के बीज की बुकिंग # #BulandshaharNews #SubahSamachar