यूपी में 11 की मौत: होश में आकर पिता-दादी को ढूंढता रहा मासूम, रोते हुए मां ने गले लगाया पर बता नहीं सकीं सच
बुलंदशहर जिले के खुर्जा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती आठ वर्षीय प्रिंस को जब होश में आया तो अपने पिता विनोद (35) और दादी रामबेटी (65) को ढूंढता रहा। चारों ओर बिस्तर पर घायल ही पड़े थे और चिकित्सक उनके उपचार में लगे थे। बच्चे ने रोते हुए पापा को आवाज लगाई तो स्वास्थ्यकर्मियों ने उसको चुप कराते हुए आराम करने को कहा। मासूम को यह पता ही नहीं था कि उसके पिता और दादी अब इस दुनिया में नहीं रहे। सुबह करीब छह बजे के बाद कासगंज से उसकी मां मंजू अस्पताल पहुंचीं और बेटे प्रिंस के बारे में पूछा। उसको देखते ही सीने से चिपका लिया। कुछ देर बाद मंजू को जानकारी मिली कि उनके पति विनोद और सास रामबेटी की मौत हो गई है। यह सुनकर मंजू बदहवास हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 11:42 IST
यूपी में 11 की मौत: होश में आकर पिता-दादी को ढूंढता रहा मासूम, रोते हुए मां ने गले लगाया पर बता नहीं सकीं सच #CityStates #Bulandshahar #UttarPradesh #RoadAccident #BulandshahrRoadAccident #SubahSamachar