बुलंदशहर: बरौला के जवान के सम्मान में पहासू में निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
दो दिन पूर्व लद्दाख में तैनात बुलंदशहर के गांव बरौला के फौजी की ड्यूटी के दौरान निधन के बाद गांव में पार्थिव शरीर पहुंचने पर सैकड़ों की तादात में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक पर सवार लोगों ने पहासू में तिरंगा यात्रा निकाली। हाथों में तिरंगा लिए लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते चल रहे थे। कस्बा वासियों ने पुष्प वर्षा की, गांव निवासी इशाक खान का दो दिन पूर्व लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था। सोमवार को मिलिट्री वाहन में दिवंगत का पार्थिव शरीर पहासू पहुंचा। थाना पहासू , मुकर्रम इंटर कालेज, के पास से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में आसपास के सैकड़ों लोगों ने जवान को अंतिम श्रदांजलि दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:52 IST
बुलंदशहर: बरौला के जवान के सम्मान में पहासू में निकाली विशाल तिरंगा यात्रा #CityStates #Ghaziabad #Bulandshahar #SubahSamachar