बुलंदशहर: लूटपाट के विरोध में महिला बीडीसी के सिर पर प्रहार कर हत्या, बेटा है दरोगा
बुलंदशहर में लूटपाट के बाद महिला बीडीसी की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 60वर्षीय सतवीरी देवी पत्नी गज्जू के रूप में हुई है। महिलाअपने कमरे में रात 12 बजे मृत अवस्था में पड़ी मिली थी। जानकारी के अनुसार मृतका के वारदात के वक्त मोदीनगर स्थित अपनी रिश्तेदारी में भात देने गए थे। जब वह देर रात घर लौटे तो उन्हें वारदात की जानकारी मिली। पुलिस का कहना है कि बीडीसी की हत्या करके बदमाश सोने की चेन और कुंडल लूट ले गए।एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट्स के निशान ले लिए हैं। बताया जा रहा है कि,महिला के सिर में 10-12 जगह चोट के निशान मिले हैं।मृतक का पुत्र यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर है और एटा जनपद में तैनात है। यह घटनाअगौता थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर रैना गांव की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 11:42 IST
बुलंदशहर: लूटपाट के विरोध में महिला बीडीसी के सिर पर प्रहार कर हत्या, बेटा है दरोगा #CityStates #Ghaziabad #Bulandshahar #BulandshahrNews #WomanRobbedAtGunpoint #CrimeInBulandshahr #BulandshahrPolice #RobberyAndMurder #SubahSamachar