सांड ने युवक को मार डाला: सींग से हवा में उछाला...कटीले तार और सरिया बन गए मौत, देखकर दहल गए लोगों के दिल

एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र के सरकरी गांव में सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए 35 वर्षीय युवक राजेश पुत्र बादल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 25 अक्तूबर की है। दो दिन तक इलाज होने के बाद उसकी जान चली गई। जानकारी के अनुसार, राजेश 25 अक्तूबर की शाम लगभग 4 बजे अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां घूम रहे एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। हमले के कारण राजेश खेत में लगे कटीले तारों और सरियों पर जा गिरे। इस घटना में उनके गुदा मार्ग में कटीले तार और सरिया घुस गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एटा जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया था। आगरा में इलाज के दौरान 27 अक्तूबर 2025 की रात को राजेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सांड ने युवक को मार डाला: सींग से हवा में उछाला...कटीले तार और सरिया बन गए मौत, देखकर दहल गए लोगों के दिल #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #BullAttack #FarmerDeath #SarkariVillage #RajeshSingh #StrayAnimal #SnMedicalCollegeAgra #SubahSamachar