Amethi News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
गौरीगंज (अमेठी)। बांदा-टांडा हाईवे पर स्थित बाजार में हुए अतिक्रमण पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। टांडा-बांदा मार्ग पर स्थित मुंशीगंज चौराहा अति व्यस्त की श्रेणी में शामिल है। चौराहे के समीप ही एचएएल, संजय गांधी अस्पताल, नर्सिंग स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज व कई अन्य स्कूल भी हैं। ऐसे में यहां हर समय भीड़ रहती है। विशेषकर सुबह-शाम तो कई बार भयंकर जाम हो जाता है।बाजार में दुकानदारों ने टिन शेड लगाकर कब्जा कर लिया है। कई दुकानदार सुबह पक्की सड़क के समीप तक सामान लगा देते हैं। ऐसे में जब ग्राहक वाहन सड़क पर छोड़कर खरीदारी करने लगते हैं तो सड़क पर चलने का रास्ता खत्म हो जाता और जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी। जिस पर एसएचओ शिवाकांत पांडेय, राजस्व टीम के साथ बुलडोजर लेकर चौराहे पर पहुंचे। अफसरों की मौजूदगी में सड़क सीमा के भीतर हुए स्थाई अतिक्रमण को ढहवा दिया गया। कई अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अन्य अस्थायी अतिक्रमण भी हटवाया गया। अधिकारियों ने दोबारा सड़क सीमा के भीतर नहीं करने की हिदायत दी। कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:49 IST
Amethi News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर #Encroachment #Buldozer #SubahSamachar