Sonipat News: पांच एकड़ में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर
सोनीपत। गांव अकबरपुर बारोटा के पास मंगलवार को सबौली रोड पर पांच एकड़ भूमि में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान नगर योजनाकार विभाग की तरफ से इंटरलॉकिंग टाइल से बनाई गई रोड, चहारदीवारी, सात डीपीसी गिराई गई। जिला नगर योजनाकार अजमेर सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में भूमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट न खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद न होने दें। अवैध काॅलोनी में सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती। प्लॉट लेने से पहले यह जरूर जांच ले कि कॉलोनी निर्माण करने के लिए सरकार से अनुमति ली है या नहीं। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि अवैध काॅलोनी का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। जिलाभर में नजर रखी जा रही है अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अवैध काॅलोनी विकसित करता है तो उसके खिलाफ शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:54 IST
Sonipat News: पांच एकड़ में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर #SonipatNews #SubahSamachar