Firozabad News: बिना नक्शा पास कराए बन रही कॉलोनी पर चला बुलडोजर

- विकास प्राधिकरण की टीम ने मौजा दखिनारा में की कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीशिकोहाबाद। बिना नक्शा पास कराए तैयार की जा रही अवैध कॉलोनी पर विकास प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई की है। विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर की मदद से अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनी तैयार कर रहे अन्य कॉलोनाइजरों में खलबली मच गई है। रामवीर, महावीर, संतोष, नरेंद्र व राज कुमार मिलकर मौजा दखिनारा में केपी कोल्ड के पीछे लगभग 13 बीघा भूमि पर कॉलोनी तैयार कर रहे थे। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक कॉलोनाइजरों ने इस कॉलोनी का विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया था। बिना नक्शा पास कराए नियमों के विपरीत जाकर कॉलोनाइजरों ने कॉलोनी में सड़कें बनवाना भी शुरू करा दी थीं। सूचना मिलने के बाद विकास प्राधिकरण के सचिव विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम बुधवार को शिकोहाबाद पहुंची। यहां थाना पुलिस के सहयोग से मौके पर जाकर विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर से अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई के दौरान विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अकरामुद्दीन, अवर अभियंता प्रदीप कुमार, धनेश कुमार, बेअंत सिंह व पुलिस टीम मौजूद रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: बिना नक्शा पास कराए बन रही कॉलोनी पर चला बुलडोजर #BulldozerRunsOnColonyBeingBuiltWithoutApprovedMap #SubahSamachar