UP News: आजम खां के करीबियों के बरातघरों पर दूसरे दिन भी चले बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का खर्च भी वसूलेगा बीडीए

बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा और प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खां के करीबी सपा नेता सरफराज वली खान और राशिद खां के बरातघरों पर दूसरे दिन बुधवार को भी बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर गरजा। ये दोनों बरातघर अगल-बगल बने हैं। दोनों भवनों का काफी हिस्सा अभी टूटने से बाकी रह गया है। सूफी टोला में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार की कार्रवाई का विरोध भी नहीं हुआ। हालांकि, पुलिस ने काफी एहतियात बरतते हुए महिला पुलिस बल को अच्छे मियां के घर की छत पर भी खड़ा करा दिया था। पहले दिन की तरह सूफी टोला से इसाईयों की पुलिया चौराहे वाले मार्ग की आंतरिक गलियों में आवाजाही रोक दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: आजम खां के करीबियों के बरातघरों पर दूसरे दिन भी चले बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का खर्च भी वसूलेगा बीडीए #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Bulldozers #AzamKhan #BdaBareilly #Up #SubahSamachar