Nuh News: तावडू में ढाबों, दुकानों और फार्महाउस पर चलाया बुलडोजर
जिला नगर योजनाकार की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया अभियानतावडू। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने तावड़ू में विभिन्न जगह अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया है। टीम ने मंगलवार को सोहना रोड और मोहम्मदपुर राजस्व क्षेत्र में अभियान चलाया। जिला नगर योजना अधिकारी बीनेश कुमार के अनुसार, टीम ने सोहना मार्ग खरखड़ी, मोहम्मदपुर अहीर और दादू राजस्व एस्टेट में तोड़फोड़ अभियान चलाकर कई अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया। जानकारी के अनुसार खरखड़ी में 20 अवैध ढाबों व दुकानों को तोड़ा गया, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 919 सोहना–रेवाड़ी पर 30 मीटर प्रतिबंधित दायरे में आते थे। वहीं, मोहम्मदपुर अहीर राजस्व क्षेत्र में लगभग 5 एकड़ क्षेत्र में बने एक फार्महाउस पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान इसकी बाउंड्री वॉल और निर्माणाधीन एक आवासीय इकाई को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही दादू राजस्व क्षेत्र में भी लगभग एक एकड़ भूमि पर बने एक फार्महाउस को गिराया गया, जिसमें बाउंड्री वॉल और एक आवासीय यूनिट शामिल थी। अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई नियंत्रित क्षेत्र में अवैध कब्जों और अनधिकृत निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। कार्रवाई के दौरान सभी स्थानों पर टीम ने नियमित निरीक्षण किया और तोड़फोड़ अभियान की तस्वीरें भी संलग्न की गई हैं, जिन्हें उच्च अधिकारियों के अवलोकन हेतु भेजा गया है। इस मौके पर पुलिस बल सहित कई विभागों के अधिकारी - कर्मचारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:52 IST
Nuh News: तावडू में ढाबों, दुकानों और फार्महाउस पर चलाया बुलडोजर #BulldozersWereRunOnDhabas #ShopsAndFarmhousesInTaoru. #SubahSamachar
