UP: सीने में मिली गोली, पास मिला तमंचा...हत्या या आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख पुलिस हैरान

आगरा के बिचपुरी थाना क्षेत्र के गांव लड़ामदा में शुक्रवार रात को राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। पुलिस पहले गोली मारकर आत्महत्या का मामला मान रही थी। मगर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीने में चोट लगने से माैत होना आया। सीने में जो गोली मिली, वह भी साबुत थी। गोली लगने के बाद खाल जलने और काली पड़नी चाहिए, ऐसा भी नहीं था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अपनी ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इसमें चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह परमार वादी हैं। ये भी पढ़ें -UP:तीन शहरों में पडे़गी भीषण गर्मी, धूप से बचने के लिए रेड लाइट पर लगेगी ग्रीन नेट, हीटवेव एक्शन प्लान लाॅन्च

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सीने में मिली गोली, पास मिला तमंचा...हत्या या आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख पुलिस हैरान #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar