Panchkula News: पीआरटीसी बस की टक्कर से बुलेट सवार युवक की मौत, साथी घायल
संवाद न्यूज एजेंसीकोटकपूरा। स्थानीय मुक्तसर रोड वाले ओवरब्रिज पर सोमवार दोपहर पीआरटीसी बस से बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गांव मचाकी मल्ल सिंह वाला निवासी रमनदीप सिंह (18) पुत्र इकबाल सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक मनराज सिंह (16) पुत्र जसविंदर सिंह गांव ढीमांवाली का रहने वाला है। दोनों को तत्काल सिविल अस्पताल कोटकपूरा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रमनदीप को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मनराज को गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर किया गया। सिटी ट्रैफिक पुलिस के एएसआई राजिंदर कुमार ने बताया कि बस और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के कारण ओवरब्रिज पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 16:52 IST
Panchkula News: पीआरटीसी बस की टक्कर से बुलेट सवार युवक की मौत, साथी घायल #BulletRiderKilled #CompanionInjuredAfterBeingHitByPRTCBus #SubahSamachar