बुलेट ने ले ली जान: विवाहिता की गला दबाकर हत्या, दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने घोट दिया गला
पलवल के गांव बड़ौली में दहेज की मांग को लेकर 26 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। विवाहिता ने मरने से अपने भाई के पास फोन पर जान का खतरा बताया था। कुछ देर बाद उसके ससुराल वालों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर दी। चांदहट थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति, सास, ससुर, देवरानी व देवरों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर के अनुसार यूपी के कोसीकलां स्थित गांव फालन निवासी लखन ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा है कि 16 फरवरी 2016 को उन्होंने अपनी बहन पूनम की शादी गांव बड़ौली निवासी मुनेष के साथ की थी। शादी में दिए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। शादी के बाद से ही पूनम के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। आरोपी दहेज में बुलेट बाइक व नकदी की मांग करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति मुनेश, सास कमलेश, ससुर राजेश, देवर अजय व सचिव व देवरानी मनीषा उसके साथ मारपीट करते थे। 31 दिसंबर शनिवार को करीब साढे तीन पूनम ने उसके पास फोन कर कहा कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, उसे बचा लो, वरना वे उसे जान से मार देंगे। शाम को करीब सात बजे उन्हें सूचना मिली कि पूनम की मौत हो चुकी है। वे मौके पर पहुंचे तो पूनम को चारपाई पर लिटाया हुआ था और गले पर निशान थे। ससुराल वालों ने बताया कि उसने फांसी लगाई है। शिकायत में कहा गया कि ससुरालवालों ने उसकी बहन पूनम की हत्या की है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 21:53 IST
बुलेट ने ले ली जान: विवाहिता की गला दबाकर हत्या, दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने घोट दिया गला #CityStates #Palwal #PalwalNews #BulletTookLife #PalwalMurder #SubahSamachar