Kanpur: शोहदों ने छात्रा से की छेड़खानी, पांच किमी तक किया पीछा, फिर स्कूटी से गिराया
कानपुर के लालबंगला निवासी और कैंट स्थित एक स्कूल की 11वीं की छात्रा का बुधवार दोपहर ढाई बजे एक बाइक पर सवार चार शोहदों ने पांच किलोमीटर तक पीछा किया। इस दौरान वे छात्रा को भद्दे कमेंट कर रोकने का प्रयास करते रहे। उनसे बचकर घर जल्दी पहुंचने के प्रयास में डरी सहमी छात्रा स्कूटी तेज दौड़ाने लगी। इससे झल्लाए शोहदों ने ओवरटेक कर स्कूटी गिरा दी। फिर छात्रा पर टिप्पणी करते हुए भाग निकले। डिफेंस कॉलोनी के लोगों ने बताया कि दोपहर ढाई बजे अल्पाइन बिल्डिंग के पास एक छात्रा स्कूटी से गिर गई। इससे उसके घुटने में चोट लगी थी। छात्रा ने बताया कि बाइक सवार चार युवक उसका स्कूल से पीछा कर रहे थे। उन्होंने रास्ते भर परेशान किया। इसके बाद गिरा दिया। पीड़िता ने लोकलाज के डर से पुलिस से शिकायत नहीं की। वहीं, परिजनों ने भी तहरीर देने से मना कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 09:50 IST
Kanpur: शोहदों ने छात्रा से की छेड़खानी, पांच किमी तक किया पीछा, फिर स्कूटी से गिराया #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurCrimeNews #GirlStudentMolested #BulliesMolestedAGirl #छात्रासेछेड़खानी #AntiRomeoSquad #SubahSamachar