UP: सड़क पर सांड़ों का बवाल...तोड़ दिया ठेला, लग गई आग, जान बचाकर भागे लोग; देखें वीडियो

कासगंज के नदरई गेट पर रविवार की सुबह रोड पर दो सांड़ों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। रोड किनारे छोले भटूरे का ठेला लगाने वाले शख्स ने सांड़ों को पानी डालकर भागना चाहा, जो उसे महंगा पड़ गया। अचानक सांड़ लड़ते हुए ठेले में जा घुसे। इससे ठेला क्षतिग्रस्त हो गया और भट्ठी गिरने से आग की तेज लपटें निकलने लगी। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि सांड़ या कोई आग की चपेट में नहीं आया। नदरई गेट पर रविवार की सुबह दो सांड़ रोड पर आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान सांड़ों ने सड़क पर जमकर बवाल मचाया। दोनों सांड़ को लड़ते हुए देख, वहां पर मौजूद छोले-भटूरे का ठेला लगाने वाले संचालक ने उन पर पानी फेंककर भगाने का प्रयास किया। पानी फेंकने पर सांड़ और भी ज्यादा गुस्सा गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सड़क पर सांड़ों का बवाल...तोड़ दिया ठेला, लग गई आग, जान बचाकर भागे लोग; देखें वीडियो #CityStates #Kasganj #Agra #UttarPradesh #BullFight #ViralVideo #SubahSamachar