जौनपुर में दबंगई : प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाने के बाद भी सामान निकालकर फेंका, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
केराकत कोतवाली क्षेत्र के कुसैला गांव में प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाए जाने के बावजूद दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर सामान को बाहर फेंक दिया। पीड़िता और उसका परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि उसने भूमि व मकान का रजिस्टर्ड बैनामा 2022 में कराया था। लेकिन गांव के कुछ दबंग, जिनका उस जमीन से कोई वास्ता नहीं है, बार-बार अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। मामला तहसील प्रशासन तक पहुंचा, जहां एसडीएम केराकत की टीम ने 15 दिसंबर को पुलिस बल के साथ मकान का कब्जा दिलाया और मामले का निस्तारण किया। मकान का कब्जा मिलने के बाद जब पीड़िता का बेटा पंकज मौर्य थाने जा रहा था, तो रास्ते में अजय और रवि नामक व्यक्तियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने पंकज की कार के शीशे तोड़ दिए और उसे गंभीर चोटें पहुचाई। मामले की सूचना थाना केराकत को दी गई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बजाय केवल एनसीआर दर्ज की। बीती रात दबंगों ने फिर से कब्जा किए गए मकान का सामान बाहर फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित परिवार ने एसपी जौनपुर से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 21:09 IST
जौनपुर में दबंगई : प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाने के बाद भी सामान निकालकर फेंका, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurUpdate #JaunpurNews #JaunpurCrime #JaunpurAdministration #JaunpurPolice #DmJaunpur #SpJaunpur #SubahSamachar