Banda News: बुंदेली अध्यापक को दिल्ली में मिला एवार्ड

बांदा। देश की राजधानी दिल्ली में बुंदेलखंड को शोहरत दिलाने वाले बांदा के मूल निवासी नसीर अहमद सिद्दीकी को नेशनल ट्रस्ट फार हैंडीकैप्ट ने श्री एके बालिगा अवार्ड से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें दिव्यांगजनों की सेवा के लिए दिया गया है।बांदा निवासी नसीर अहमद सिद्दीकी दिल्ली में सरकारी कन्या विद्यालय (सराय) में प्रधानाचार्य हैं। गैर राजनीतिक संस्था अखिल भारतीय बुंदेलखंड विकास मंच के महासचिव हैं। विद्यालय व अन्य दिव्यांग छात्र-छात्राओं की सराहनीय सेवाओं पर उन्हे गुरुवार को दिल्ली के एक आडोटोरियम में आयोजित समारोह में नेशनल ट्रस्ट फार हैंडीकैप्ट संस्था ने श्री केआर बालिगा अवार्ड से नवाजा। ट्रस्टी सीमा जिंदल और शकुंतला डी गेमलिन ने यह सम्मान प्रदान किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda News: बुंदेली अध्यापक को दिल्ली में मिला एवार्ड #Teacher #Award #UpNews #BandaNews #SubahSamachar