Burhanpur: उफनते नाले को पार करते स्वास्थ्यकर्मियों का वाहन फंसा, लेडी सिंघम ने खुद धक्का लगाकर निकलवाया

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ने के बाद सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में चमक और गरज के साथ भारी बारिश हुई। बुरहानपुर जिले में मानसूनी सीजन खत्म होने से पहले हुई यह बारिश आसफ बन गई। हालांकि, कुछ दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। लेकिन, बारिश के कारण ताप्ती नदी और उसकी सहायक नदियों के साथ ही नाले उफान पर आ गए हैं। इस दौरान ग्रामीण इलाके में एक उफनते नाले को पार करते समय जिले के स्वास्थ्य कर्मियों से भरा एक चार पहिया वाहन पानी के तेज बहाव में फंस गया। इससे उनकी जान हलक में अटक गई, नेपानगर थाना प्रभारी की सूझबूझ से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह घटना बुरहानपुर जिले की नेपानगर तहसील के ग्राम बाकडी में हुई, जब स्वास्थ्यकर्मी अपनी सेवाएं पूरी कर बुलेरो वाहन से जिला मुख्यालय लौट रहे थे। बारिश के कारण जामुन नाले में पानी बढ़ने के चलते बोलेरो गाड़ी बीच नाले में फंस गई। इससे स्वास्थ्यकर्मी घबरा गए और उन्होंने तुरंत नेपानगर थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ज्ञानु जयसवाल तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों की मदद से वाहन को रस्से से खींचकर बाहर निकाला गया। घटना के समय वाहन में चार स्वास्थ्यकर्मी सवार थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया। थाना प्रभारी ज्ञानु जयसवाल की सूझबूझ और ग्रामीणों के सहयोग से बड़ा हादसा टल गया। वाहन को खुद महिला टीआई जयसवाल ने धक्का लगाकर निकलवाया- फोटो : credit

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Burhanpur: उफनते नाले को पार करते स्वास्थ्यकर्मियों का वाहन फंसा, लेडी सिंघम ने खुद धक्का लगाकर निकलवाया #CityStates #Burhanpur #Khandwa #MadhyaPradesh #BurhanpurNews #SubahSamachar