Noida News: जिला अस्पताल में बर्न वॉर्ड तैयार, अतिरिक्त डॉक्टर रहेंगे तैनात

- हेल्पलाइन नंबर 9266415010 और 9266415006 पर मांग सकते हैं मददमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। दिवाली में होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए जिला अस्पताल ने 15 बेड का बर्न वॉर्ड तैयार किया है। वहीं, गंभीर मरीजों के लिए 10 बेड आईसीयू में आरक्षित रहेंगे। भर्ती मरीजों की देखरेख के लिए डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। यह व्यवस्था 23 अक्तूबर तक जारी रहेगी। अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी वार्ड का संचालन डॉ. ऋषभ कुमार सिंह, डॉ. राहुल और डॉ. अरविंद अत्री की देखरेख में किया जाएगा। इनके नेतृत्व में हर शिफ्ट में कम से कम दो डॉक्टर तैनात रहेंगे। सभी डॉक्टर आपातकालीन मरीजों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराएंगे। आईसीयू में भी दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी को लेकर कोई भ्रम न रहे, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने संबंधित कर्मचारियों को ड्यूटी लिस्ट भेज दी गई है। सीएमएस डॉ. अजय राणा ने बताया कि अस्पताल ने अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। मरीज इमरजेंसी वार्ड के लिए 9266415010 और वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श के लिए 9266415006 कॉल कर सकते हैं। अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, वरिष्ठ सर्जन और बाल रोग विशेषज्ञों की 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित की गई है। जरूरत पड़ने पर 108 एंबुलेंस सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं।जिम्स में नहीं बर्न यूनिट, गंभीर मरीज होंगे रेफरग्रेटर नोएडा (संवाद)। दिवाली पर सरकारी से लेकर निजी अस्पताल में विशेष बर्न यूनिट बनाई गए हैं। हालांकि जिम्स अस्पताल में गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था नहीं है। ऐसे मरीजों को जिला अस्पताल या अन्य जगह के लिए रेफर किया जाएगा। बिसरख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ. सचिन्द्र मिश्रा का कहना है कि इस दौरान अस्थमा के मरीजों को खासी सावधानी बरतनी होगी। सावधानी से जलाए पटाखे जिम्स के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि पटाखे जलाने से अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पटाखे खुली जगह पर जलाएं। जूते पहनें और पानी की बाल्टी पास रखें। छोटे बच्चों को अकेले पटाखे नहीं जलाने दें। अधजले पटाखों को दोबारा जलाने का प्रयास न करें। आंखों में चोट लगने या जलने से फफोले होने से को फोड़ें नहीं, तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। पटाखे से झुलसने के बाद घाव को साफ पानी से धुलें।आज सुबह 11 बजे तक खुलेगी जिला अस्पताल की ओपीडीनोएडा। आज जिला अस्पताल की ओपीडी सुबह 11 बजे तक खुलेगी। मरीजों का पंजीकरण सुबह 10 बजे तक किया जाएगा। आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे पूर्ववत संचालित रहेंगी। अस्पताल के सीएमएस डॉ. अजय राणा ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों और स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। आपात स्थिति में मरीजों को तत्काल इलाज मिलेगा। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जिला अस्पताल में बर्न वॉर्ड तैयार, अतिरिक्त डॉक्टर रहेंगे तैनात #BurnWardReadyInDistrictHospital #AdditionalDoctorsWillBeDeployed #SubahSamachar