Kullu News: चिट्टा तस्करों की सूचना देने पर 30,000 इनाम देगी बुरुआ पंचायत
मनाली (कुल्लू)। चिट्टा के खिलाफ छेड़े गए अभियान ने अब गांव-गांव की ओर रुख कर लिया है। बुरुआ पंचायत ने बैठक कर चिट्टा तस्करों के खिलाफ एक सख्त निर्णय लिया है। पंचायत क्षेत्र में चिट्टा तस्करी की सूचना देने वाले व्यक्ति को पंचायत 30,000 रुपये का इनाम प्रदान करेगी। वहीं, चिट्टा बेचने वाले के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंचायत प्रधान चूड़ामणि ठाकुर ने बताया कि बुरुआ पंचायत क्षेत्र में चिट्टा पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। अब हर गांव में चिट्टा का सेवन और बिक्री पूर्ण रूप से निषेध रहेगी। यदि किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसे दंडित किया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए पंचायत के युवक मंडल और महिला मंडल का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे पंचायत को नशामुक्त बनाने में अपना पूरा समर्थन दें और इस दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 20:04 IST
Kullu News: चिट्टा तस्करों की सूचना देने पर 30,000 इनाम देगी बुरुआ पंचायत #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar