Lucknow News: रायबरेली जा रही बस तेलीबाग में डिवाइडर से टकराई

जानमाल का नहीं हुआ नुकसान, यात्रियों ने मांगा रिफंडमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। लखनऊ से रायबरेली जा रही रोडवेज बस तेलीबाग में डिवाइडर से टकराकर हादसे की शिकार हो गई। हालांकि बस सुस्त गति से चल रही थी, लिहाजा यात्री चोटिल नहीं हुए। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया, लेकिन उन्हें टिकट लेना पड़ा। ऐसे में यात्रियों ने पहली बस के टिकट के रिफंड की मांग रोडवेज प्रशासन से की है।मामला बीते मंगलवार दोपहर का है। यात्री राहुल ने बताया कि दोपहर साढ़े तीन बजे चारबाग से रायबरेली डिपो की बस संख्या यूपी 78 केटी 1920 रवाना हुई। बस में तकरीबन 50 यात्री सवार थे। बस तेलीबाग पहुंचने पर डिवाइडर से टकरा गई। इससे बस हादसे का शिकार हो गई। हालांकि बस की गति कम थी, जिससे यात्री चोटिल नहीं हुए। चालक व परिचालक मौके से भाग गए, ऐसा यात्रियों का कहना है। आधा घंटे के इंतजार के बाद भी जब वे नहीं लौटे तो यात्रियों ने रूट से जा रही रायबरेली डिपो की ही दूसरी बस यूपी 33 एटी 6493 से टिकट करवाकर सफर पूरा किया। मामले को लेकर बुधवार को चारबाग से रायबरेली जाने वाली के लिए पहली बस का 125 रुपये का टिकट लिया। जबकि दूसरी बस में 109 रुपये का टिकट लेना पड़ा। ऐसे में यात्रियों ने टिकट रिफंड की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 08:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rail lko



Lucknow News: रायबरेली जा रही बस तेलीबाग में डिवाइडर से टकराई #Rail #Lko #SubahSamachar