Jhunjhunu News: स्लीपर बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मामा और भांजी की हुई मौत; एग्जाम देने जा रही थी छात्रा

झुंझुनूं जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र के कोलिहान नगर में गुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां बाइक और स्लीपर बस की आमने-सामने की टक्कर में मामा और भांजी की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कोलिहान नगर बस स्टैंड के पास की है घटना थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि मृतक युवती मुनेश (18) पुत्री मुलचंद निवासी देवनगर बाडलवास अपने मामा संजू (35) पुत्र बंसीलाल निवासी रूपसराय, नांगल चौधरी के साथ खेतड़ी आ रही थी। मुनेश खेतड़ी स्थित स्वामी विवेकानंद गर्वनमेंट कॉलेज में पेपर देने जा रही थी। सुबह जब वे दोनों कोलिहान नगर बस स्टैंड के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही जोधपुर से सिंघाना जा रही स्लीपर बस से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। बस ने मारी थी जोरदार टक्कर हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में 108 एंबुलेंस चालक अजीत सिंह निर्वाण और ईएमटी संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल, खेतड़ी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मामा संजू को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुनेश को प्राथमिक उपचार के बाद नीमकाथाना रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। ये भी पढ़ें-GST 2.0: कृषि इनपुट व डेयरी उत्पादों पर जीएसटी में कटौती किसानों के लिए दिवाली गिफ्ट, जानिए कैसे मिलेगा फायदा पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी हादसे की सूचना पर थानाधिकारी कैलाश चंद मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी। परिजन घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल और कोलिहान नगर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मुनेश पढ़ाई में मेधावी थी और कॉलेज की परीक्षा देने के लिए अपने मामा के साथ खेतड़ी आ रही थी, लेकिन सड़क हादसे ने उसकी जिंदगी छीन ली। पुलिस ने हादसे में शामिल स्लीपर बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है। थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि दोनों मृतकों का परिजनों की मौजूदगी में राजकीय उप जिला अस्पताल, खेतड़ी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें-Rajasthan में अनोखा जन्मदिन: टूटी सड़क का ग्रामीणों ने शान से काटा केक, फोड़े फटाखे; नारेबाजी करके जताया विरोध

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhunjhunu News: स्लीपर बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मामा और भांजी की हुई मौत; एग्जाम देने जा रही थी छात्रा #CityStates #Jhunjhunu #Rajasthan #RajasthanNews #JhunjhunuNews #RoadAccident #KolihanNagarBusStand #SleeperBus #SubahSamachar