Rajasthan: बीकानेर में बस-बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर, चालक घायल, वाहनों के परखच्चे उड़े

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बस और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कितासर के बस स्टैंड के पास बस और बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बोलेरो ड्राइवर को चोट तो आई लेकिन वो बच गया। हादसे के बाद जोर से धमाका हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। चालक के सिर और पैर में चोट आई हैं। जिसके बाद उसे आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात शुरू करवाया।पिछले कुछ दिनों में बीकानेर में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। कोहरे के कारण कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: बीकानेर में बस-बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर, चालक घायल, वाहनों के परखच्चे उड़े #CityStates #Rajasthan #बीकानेरमेंबस-बोलेरोकीटक्कर #SubahSamachar