Sultanpur News: बस ने बाइक में मारी टक्कर, एक ही गांव के दो युवकों की मौत; घरों में मची चीख पुकार

यूपी के सुल्तानपुर में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। बस की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। खबर पहुंची तो घरों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर में हजरत शहीद डंका बाबा की मजार के निकट हुआ। यहां बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। दोनों को आनन फानन अस्पताल पहुंचाया गया। यह भी पढ़ेंः-UP Weather:तपिश भरी गर्मी में बसंत लेकर आई बारिश और ओले किसान चिंतित; पूर्वा हवा फिर लाएगी मौसम में बदलाव वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पहचान गोसाईगंज के महमूदपुर निवासी राजू पुत्र कम्मो और अरविंद पुत्र ताराचंद के रूप में हुई है। खबर मिलने के बाद घरवालों के साथ गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आगे की कार्रवाई रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sultanpur News: बस ने बाइक में मारी टक्कर, एक ही गांव के दो युवकों की मौत; घरों में मची चीख पुकार #CityStates #Sultanpur #Lucknow #UttarPradesh #SultanpurPolice #SubahSamachar