Chamba News: सड़क धंसने से हवा में लटकी बस, बाल-बाल बचे 35 यात्री
चुराह (चंबा)। चांजू-नकरोड़ सड़क पर थल्ली के समीप शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। चांजू से चंबा जा रही निजी बस थल्ली नामक स्थान पर डंगे के साथ सड़क धंसने हवा में लटक गई। बस में सवार 35 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इसके बाद चालक की सूझबूझ और परिचालक की तत्परता से सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।इस बीच सड़क पर चंबा और चांजू की ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही प्रशासन व लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दो जेसीबी मशीनों की मदद से बस को सुरक्षित निकाल लिया। बताया जा रहा है कि वीरवार देर रात क्षेत्र में बारिश हुई थी, जिस कारण सड़क के किनारे की मिट्टी खिसक गई और डंगा व सड़क का हिस्सा धंस गया। ग्रामीण हरीश कुमार, प्रमोद कुमार, कन्हैया राम और राकेश कुमार ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है और कई स्थानों पर भूस्लखन का खतरा बना हुआ है। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग केवल कागजों में ही सड़क की मरम्मत दिखाता है, जबकि जमीनी स्तर पर स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है। स्थानीय जनता ने प्रशासन और विभाग से मांग की है कि इस मार्ग की तुरंत मरम्मत करवाई जाए, जिससे भविष्य में कोई हादसा न हो। साथ ही सड़क की नियमित निगरानी और बारिश के दौरान यातायात पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि बस को मशीनरी के जरिये सुरक्षित निकाल लिया है। मौसम साफ होते ही सड़क की दशा को सुधारने के प्रयास रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:35 IST
Chamba News: सड़क धंसने से हवा में लटकी बस, बाल-बाल बचे 35 यात्री #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar