Hamirpur (Himachal) News: निजी गाड़ी में सवारियां बैठाने के विवाद में बस मालिक ने करवाया केस
दूसरे पक्ष की महिला शिक्षकों ने पहले ही करवा दिया है मामला दर्ज, पुलिस छानबीन में जुटीसंवाद न्यूज एजेंसी नादौन (हमीरपुर)। पुलिस थाना नादौन के तहत आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। त्रिलोकी नाथ पुत्र जीवन लाल गांव गौना डाकघर करौर की शिकायत पर थाना नादौन में केस पंजीकृत हुआ है। शिकायतकर्ता ने कहा कि 19 सितंबर को शाम 4.50-4.55 बजे के करीब वह अपनी बस की चेकिंग के लिए गौना बाजार में खड़ा था। उसी समय एक निजी नंबर की कार वहां पर रुकी और ड्राइवर ने चार सवारियों को अपनी कार में बैठा लिया। शिकायतकर्ता ने उस कार चालक से कहा कि बस का टाइम चला है, आप निजी गाड़ी में सवारियों को न बिठाएं। इस पर कार चालक ने शिकायतकर्ता के साथ बात करते हुए महिला सवारियों को अपनी कार से उतरने के लिए कहा और उसके बाद वह अपनी कार लेकर वहां से चला गया। शिकायतकर्ता भी वहां से अपने घर चला गया। 21 सितंबर को इस विवाद के संदर्भ में बात करने के लिए डाइट गौना में प्रधानाचार्य के कार्यालय में शिकायतकर्ता को बुलाया गया। जहां पर महिला अध्यापक ने उसे जान से मारने की धमकियां दीं। ऐसे में उस महिला से उसे जान का खतरा है। पुलिस में मामला दर्ज है। जबकि, दूसरे पक्ष की ओर से 21 सितंबर को पहले से ही मामला दर्ज हुआ है। दूसरे पक्ष में महिला अध्यापक ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि बस चालक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 18:15 IST
Hamirpur (Himachal) News: निजी गाड़ी में सवारियां बैठाने के विवाद में बस मालिक ने करवाया केस #BusOwnerFiledCaseInDisputeOfSeatingPassengersInPrivateVehicle #SubahSamachar