Chamba News: चंबा-मंगलेरा रूट पर बस सेवा एक माह से बंद
चंबा। चंबा-मंगलेरा रूट की सरकारी बस सेवा एक माह से बंद है। इसके कारण सैकड़ों पंचायतों के निवासी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। नियमित यातायात सुविधा के अभाव में लोगों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उनका आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बस सेवा बेहद अनियमित रहती है। कभी-कभार ही बस देखने को मिलती है। एक माह से तो बस बंद कर दी है। यह बस मंगलेरा से सुबह 6 बजे चंबा के लिए रवाना होती रही है। इसमें विशेषकर विद्यार्थी सफर करते है, लेकिन बस के बंद होने से उन्हें निजी बसों का सहारा लेना पड़ता है, जो कि देरी से आती हैं। यात्री अजय कुमार, विशाल कुमार, लक्की कुमार, संजय कुमार, अंकज कुमार और रवि कुमार ने परिवहन निगम से मांग की है कि बस सेवा को जल्द बहाल किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। वहीं, एचआरटीसी के डीडीएम शूगल सिंह का कहना है कि मामला ध्यान में लाया गया है। जल्द ही बस को रूट पर भेजा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 17:38 IST
Chamba News: चंबा-मंगलेरा रूट पर बस सेवा एक माह से बंद #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar
