Kurukshetra News: करोड़ों की मरम्मत के बाद भी बदहाल बस अड्डा
कुरुक्षेत्र। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से दो वर्ष पूर्व नवीनीकरण किए गए नए बस अड्डा परिसर की हालत अब फिर से खस्ता होती जा रही है। करोड़ों की राशि खर्च होने के बावजूद बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त नहीं हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बस अड्डा परिसर में टिकट काउंटर और यात्रियों के बैठने के लिए बनाई गई अधिकतर स्लैब टूट चुकी हैं। कई स्थानों पर पत्थर उखड़े हुए हैं जिससे आए दिन यात्री ठोकर खा रहे हैं। टिकट काउंटर के टूटे पत्थरों से कई बार यात्री चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है।यात्री राकेश कुमार का कहना है कि नवीनीकरण के समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब फिसलन के कारण हादसों की आशंका बढ़ जाती है।जल्द ही की जाएगी मरम्मतरोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह का कहना है कि बस स्टैंड परिसर की स्थिति उनके संज्ञान में है और जल्द ही मरम्मत कार्य कराया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टूटे स्लैब और टिकट काउंटर की मरम्मत शीघ्र कराई जाएगी। कुरुक्षेत्र। बस स्टैंड परिसर में उखड़ी पड़ी टिकट काउंटर की स्लैब। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:24 IST
Kurukshetra News: करोड़ों की मरम्मत के बाद भी बदहाल बस अड्डा #BusStationInBadShapeDespiteRepairsWorthCrores #SubahSamachar
