Kaithal News: चीका से गुरुद्वारा धमतान साहिब के लिए बसें रवाना

गुहला चीका। हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर को उनके 350वें शहीदी दिवस पर श्रद्धापूर्वक नमन करने के लिए आयोजित समागम में भाग लेने के लिए चीका एवं नौवीं पातशाही गुरुद्वारे से संगत धमतान साहिब रवाना हुई। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य मेजर सिंह गुहला ने कहा कि ये बसें श्रद्धालुओं को नि:शुल्क धमतान साहिब ने गई हैं। मेजर सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस को मनाने के लिए संगत में जागृति पैदा की। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर का जीवन अत्याचार, धार्मिक असहिष्णुता और अन्याय के खिलाफ खड़े होने की जीवित मिसाल हैं। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक सुरजीत सिंह मलिकपुर, मास्टर लेफ्टेन सिंह, कोहर सिंह भी मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 03:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: चीका से गुरुद्वारा धमतान साहिब के लिए बसें रवाना #BusesLeaveFromCheekaForGurdwaraDhamtanSahib #SubahSamachar