दिल्ली रोड पर चलने लगीं बसें, किराया हुआ कम

चार साल पहले रैपिड के काम के चलते बंद हुआ था संचालनमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। दिल्ली रोड से रोडवेज बस संचालन बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। इससे पहले रोहटा रोड होते हुए बस दिल्ली जा रही थीं। रूट परिवर्तन से यात्री किराए में किराये की दर में तीन से चार रुपये की कमी आई है। अब दिल्ली रोड की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अब दिल्ली जाने के लिए भैसाली बस अड्डे नहीं जाना होगा। बृहस्पतिवार को शाम से दिल्ली जाने वाली बसें रिठानी-परतापुर दिल्ली रोड से होकर गुजरीं। वहीं, दिल्ली से आने वाली बसों के एनएच-58 बाईपास से रोहटा रोड होते हुए आने के निर्देश दिए गए लेकिन रात में कई बसें दिल्ली रोड से ही वापस आती दिखीं। दिल्ली रोड पर चार साल पहले शुरू हुए रैपिड के कार्य के चलते मेरठ से दिल्ली के लिए चलने वाली सभी बसों का मार्ग परिवर्तित करके दिल्ली रोड के स्थान पर रोहटा रोड एनएच-58 कर दिया था। काम पूरा होने के बाद भैसाली बस अड्डे से दिल्ली की तरफ चलने वाली सभी बसों को दिल्ली रोड यानि मेट्रो प्लाजा, नवीन मंडी, संजय वन, रिठानी से परतापुर होकर निकालने का निर्णय लिया। आरएम संदीप नायक ने बताया कि शताब्दीनगर से कौशाम्बी का किराया 79 रुपये किया गया है। इसी के साथ रिठानी से कौशांम्बी 76 रुपये तथा परतापुर से कौशाम्बी का किराया 74 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली रोड से बसें निकलने पर किराया सस्ता हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 20:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली रोड पर चलने लगीं बसें, किराया हुआ कम #BusesStartedRunningOnDelhiRoad #ReturnViaBypass #SubahSamachar