Gujarat: बिजनेस-20 परिषद का उद्घाटन गांधीनगर में आज, तैयार होंगी नीतिगत सिफारिशें

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में रविवार से बिजनेस-20 की बैठक शुरू हो गई। जी-20 समूह के वर्तमान अध्यक्ष के तौर पर भारत में जो कार्यक्रम निर्धारित हैं, बिजनेस-20 उसी का हिस्सा है। बैठक में नीतिगत सिफारिशें तैयार की जाएंगी। गुजरात में जी-20 से जुड़े 15 आयोजन होने हैं और बी-20 की बैठक इस कड़ी में पहला आयोजन है। बी-20 परिषद का औपचारिक उद्घाटन समारोह सोमवार को होगा, जिसमें केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा जी-20 के लिए भारत के शेरपा अमिताभ कांत और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन मौजूद रहेंगे। 150 से अधिक नीति निर्माता, बिजनेस एग्जीक्यूटिव्स, सीईओ और जी-20 देशों के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिकारी इस परिषद में हिस्सा लेंगे। इस परिषद में जलवायु परिवर्तन डिजिटल सहयोग, टिकाऊ मूल्य शृंखला, और वित्तीय समावेशन जैसे बहुआयामी वैश्विक मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श होगा। उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआई) ने एक बयान में कहा कि बी-20 इंडिया की अवधारणा में राइज (जिम्मेदार, त्वरित, अभिनव सतत और न्यायसंगत व्यवसाय) शामिल है। सरकार ने सीआई को बी-29 के सचिवालय के रूप में नामित किया है। सीआई जी-20 की भारत की अध्यक्षता में बी-20 के आयोजन का भी नेतृत्व व आयोजन करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 05:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gujarat: बिजनेस-20 परिषद का उद्घाटन गांधीनगर में आज, तैयार होंगी नीतिगत सिफारिशें #IndiaNews #National #GujaratNews #SubahSamachar