Business Ideas: गर्मियों में इस बिजनेस को शुरू करके कर सकते हैं खूब कमाई, ऐसे करें शुरुआत

How to start ice cube making business: गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप कोई सीजनल बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको एक बेहद ही शानदार बिजनेस आइडिया देने वाले हैं, जिसे शुरू करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको आइस क्यूब बनाकर बेचना है। इसके लिए आपको किसी दुकान या गोदाम में आइस क्यूब की फैक्ट्री लगानी होगी। चिलचिलाती गर्मी के मौसम में पेय पदार्थ, आइसक्रीम आदि को ठंडा रखने के लिए आइस क्यूब की काफी मांग रहती है। होटल, रेस्तरां और शादी पार्टी में बड़े पैमाने पर लोग आइस क्यूब को खरीदते हैं। ऐसे में गर्मी के इस सीजन में आप आइस क्यूब मेकिंग के इस बिजनेस को शुरू करके अपनी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Business Ideas: गर्मियों में इस बिजनेस को शुरू करके कर सकते हैं खूब कमाई, ऐसे करें शुरुआत #Utility #National #HowToStartIceCubeMakingBusiness #IceCubeBusinessIdeas #IceCubeBusinessInIndia #IceCubeMakingBusiness #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar