Kangra News: चौगान बाजार में धूल के गुब्बार से प्रभावित हो रहा कारोबार
गड्ढों और बिखरी बजरी से राहगीर और वाहन चालक भी हो रहे परेशानस्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ धूल-मिट्टी से सामान हो रहा खराबसंवाद न्यूज एजेंसीनूरपुर (कांगड़ा)। नेशनल हाईवे पर नूरपुर शहर के चौगान बाजार में खराब सड़क के कारण दिनभर धूल का गुब्बार उड़ रहा है। इससे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। वहीं, राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को शहर में हाईवे पर जगह-जगह बिखरी बजरी और गड्ढों बचने की चुनौती के साथ धूल खानी पड़ रही है। शहर में न्याजपुर की तरफ से प्रवेश करते ही निरंकारी भवन के पास टूटी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और बजरी से गुजरना दोपहिया वाहन चालकों के लिए किसी चुनौती को पार करने जैसा लगता है। चौगान बाजार में आते ही ट्रैफिक के दबाव के साथ धूल का गुब्बार भी शुरू हो जाता है। पहले ही सड़क की खराब हालत के चलते दुकानदारों का दिनभर उड़ने वाली धूल-मिट्टी की वजह से बैठना मुश्किल बना हुआ था, ऊपर से वार्ड-1 में बरसाती नाले से फोरलेन के मलबे की ढुलाई से पूरे बाजार में सड़क पर मिट्टी जमने से दुकानदारों की मुसीबत बढ़ गई है। दुकानदार सड़क पर दिन में दो-तीन बार पानी का छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन यातायात अधिक होने से थोड़ी देर ही राहत मिल रही है। शहर के वार्ड-1 और 2 के पहाड़ी से सटे हिस्से में फोरलेन बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा था। इसे ठेकेदार की ओर से अधूरा छोड़ देने से मौजूदा सड़क की हालत बिल्कुल खराब और दयनीय हो गई है। खराब सड़क पर गड्ढों से उड़ती धूल दुकानों और घरों में जा रही है। स्थानीय दुकानदारों अश्वनी महाजन, ऋषि ठाकुर, प्रवेश गुप्ता, सौरभ महाजन, केवल कृष्ण, अशोक कुमार, मनजीत पठानिया, राजेश वर्मा, राजेश गुप्ता, मनु मेहरा, रोहित, रवि गुप्ता, राकेश कुमार, अमरीश गुप्ता ने बताया कि बाजार में दिनभर उड़ने वाली धूल-मिट्टी के कारण दुकानों में रखा सामन खराब हो रहा है। ग्राहक धूल चढ़ा सामान नहीं खरीद रहे हैं। धूल-मिट्टी की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पेश आने लगी हैं। व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान अशोक महाजन ने बताया कि सड़क पर उड़ती धूल के कारण दुकानदारों की दुकानदारी बुरी तरह प्रभावित हो रही है और लोगों को बाजार से गुजरते समय मुंह ढकना पड़ता है। नूरपुर सुधार सभा के प्रधान प्रमोद महाजन ने स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद से दुकानदारों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 17:21 IST
Kangra News: चौगान बाजार में धूल के गुब्बार से प्रभावित हो रहा कारोबार #BusinessInChauganBazaarIsBeingAffectedDueToDustStorm. #SubahSamachar
