Biz Updates: इमामी प्रति शेयर देगी 4 रुपये का लाभांश; कोटक म्यूचुअल ने लॉन्च किया ग्रामीण फंड
एफएमसीजी प्रमुख इमामी लि. का मुनाफा दूसरी तिमाही में 30 फीसदी कम होकर 148 करोड़ रुपये रह गया है। घरेलू बाजार में इसके ग्रीष्मकालीन पोर्टफोलियो की कम बिक्री के कारण यह गिरावट आई है। राजस्व 10.3 फीसदी घटकर 798 करोड़ रुपये रह गया। खर्च घटकर 620 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर चार रुपये लाभांश देने की घोषणा की है। कर्मचारी लागत बढ़कर 121.2 करोड़ रुपये हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 07:17 IST
Biz Updates: इमामी प्रति शेयर देगी 4 रुपये का लाभांश; कोटक म्यूचुअल ने लॉन्च किया ग्रामीण फंड #BusinessDiary #National #SubahSamachar
