Mandi News: इंदिरा मार्केट की छत से कारोबारी पड्डल शिफ्ट

मंडी। त्योहारी सीजन में इंदिरा मार्केट की छत पर सामान बेचने की जिद पर अड़े प्रवासी कारोबारियों को पड्डल में शिफ्ट कर दिया गया है। बुधवार को करीब तीन घंटे तक प्रवासी छत पर कारोबार करने के लिए अड़े रहे। नगर निगम के कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से इन प्रवासियों से मार्केट की छत को खाली करवाया। इस दौरान काफी गहमागहमी भरा माहौल रहा। त्योहारी सीजन में कुछ सालों से प्रवासी इंदिरा मार्केट की छत पर सामान बेचते रहे हैं लेकिन इस साल इन लोगों की संख्या पिछले सालों के मुकाबले काफी अधिक है। नगर निगम की ओर से प्रवासियों को हालांकि स्थान उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रखी थी लेकिन प्रवासियों की अधिक संख्या में जुटने से यह स्थान कम पड़ गया। लोगों के आने जाने के लिए रास्ता तक नहीं बच रहा है। प्रवासियों को बार-बार समझाने के बाद भी जब नहीं माने तब निगम ने सभी प्रवासियों को पड्डल में शिफ्ट कर दिया। रेहड़ी-फड़ी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रवासी कारोबारियों को काफी समझाया गया लेकिन इन लोगों में आपसी सहमति नहीं बन पाई। सभी प्रवासी इंदिरा मार्केट की छत पर ही स्थान उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे थे। नगर निगम ने इंदिरा मार्केट की छत पर उपलब्ध स्थान को देखते हुए प्रवासी कारोबारियों को स्थान करवाया था लेकिन उपलब्ध स्थान पर एक से अधिक फड़ी लगाने से छत पर लोगों के आवागमन के लिए रास्ता तक शेष नहीं रहा। काफी समझाने के बाद भी प्रवासियों में सहमति न बन पाई इसलिए उनको पड्डल में शिफ्ट किया गया। -रोहित राठौर, आयुक्त, नगर निगम मंडी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 23:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: इंदिरा मार्केट की छत से कारोबारी पड्डल शिफ्ट #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar